Posted inGeneral News

पौंख गाँव में पानी की सुचारु सप्लाई करवाने के लिए लिखा कलेक्टर को पत्र

एडवोकेट प्रमोद सैनी ने

उदयपुरवाटी, आज सोमवार को एडवोकेट प्रमोद सैनी ने पौंख गाँव में पानी की सुचारु सप्लाई करवाने के लिए लिखा जिला कलेक्टर को पत्र लिखा। ग्राम पंचायत पौंख के बारे में विस्तार से बताते हुवे पौंख ग्राम में 20 हज़ार जनसंख्या निवास करती है , उसमें से करीब 8 हज़ार गाँव में शेष जनसख्या ढहर में निवास करती व पौंख गाँव पहाड़ी एरिया का भाग है इस कारण वर्तमान परिस्थिति के अनुसार सूखा भाग । इसलिए यहाँ पर लोगों को पानी की अत्यधिक समस्या सामना करना पड़ता है प्रत्येक परिवार को दैनिक क्रियाओं के लिए भी पानी अत्यधिक समस्या है ग्राम पंचायत में पानी की समस्या को देखते हुवे 4 पानी की सरकारी ट्यूबबेल बनी हुवी है जिन से पानी की सप्लाई की जाती थी तथा पिछले 2-3 महीनो से राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण पानी की सप्लाई को बंद कर रखा है। कोरोना वैश्विक महामारी में सभी लोग घरों में रुके हुवे थे ओर इस गर्मी के समय लोगों को पानी सप्लाई नही होने के कारण अत्यधिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है तथा पानी की सप्लाई सुचारु रूप से की जाए ।