Posted inGeneral News

प्रशासन ने बैठक में की जनसमस्याओ को लेकर की चर्चा

शिविर के दौरान श्रमदान करते स्वयं सेवक

क्षेत्र की समस्याओ को लेकर

भादरा (सत्यनारायण भाकर) भादरा मे आज सोमवार को उपखंड अधिकारी जयसिंह की अध्यक्षता में विधायक कामरेड बलवान पूनिया की मौजूदगी में भादरा के सभी प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें पुलिस विभाग कानून वयवस्था, चोरीयो पर अंकुश, गस्त बढ़ाई जाये, पेयजल, सिंचाई पानी, नहरों पर पानी चोरी रोकने, बकाया पड़ा फसल बीमा क्लेम, बिजली की समस्या, टूटी हुई सड़के,टीडी और फाँके पर चर्चा, शहर में पानी निकासी, टूटी सड़कों की रिपेयरिंग, सिवरेज के काम तेजी लाईं जाये, आंगनवाड़ी केन्द्रों में पोसाहार का वितरण, शिक्षा विभाग में स्कूलों मे पूरानी इमारतें, समसा द्वारा स्कूलों में नये कमरों का निर्माण, वंचित ढाणीयो मे बिजली कनेक्शन, चिकित्सा विभाग में भादरा हॉस्पीटल मे नियमित स्फाई व्यवस्था, नेत्र रोंग विशेषज्ञ लगाना, राजस्व विभाग में पटवारीयो को अन्तकाल और अन्य समस्याओं पर चर्चा की गयी। बैठक में माकपा तहसील सचिव जे पी ढाका, माकपा सचिव मण्डल सदस्य रोहताष सोलंकी, बलवान फगेड़ीया, माकपा जोन प्रभारी बिनोद धुंवा, राकेश थालोड, पवन बैनिवाल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुनील बुरा, सरपंच दिलबाग गोदारा, मनोनीत पार्षद अमित ढिलकी वाले, मनोनीत पार्षद श्योकत नसवाण, विजय पचार, रफीक फतेहखानी आदि मौजूद रहे।