Posted inGeneral News

प्रदेश की खुशहाली और भाईचारा के लिए भाजपा को भगाओ- लोकेंद्र सिंह कालवी

करणी सेना के राष्ट्रीय संयोजक लोकेंद्र सिंह ने सीकर में प्रेस वार्ता के दौरान समाज से प्रदेश की खुशहाली और भाईचारा के लिए भाजपा को भगाओ का नारा दिया। आरक्षण सहित आनंदपाल के मामले में सरकार के रवैये से करणी सेना की नाराजगी जताई। भाजपा से करणी सेना की नाराजगी विधानसभा चुनाव में मुखर हो गई है जिसका खामियाजा भाजपा को उठाना पड़ सकता है आरक्षण व आनंदपाल मामले सहित विभिन्न मांगों को लेकर करणी सेना काफी दिनों से संघर्षरत है। सरकार द्वारा करणी सेना की मांगों को दरकिनार किए जाने को लेकर करणी सेना राजपूत समाज सहित अन्य संगठनों में भाजपा सरकार के खिलाफ गहरा आक्रोश व्याप्त है। इसी आक्रोश के चलते करणी सेना के राष्ट्रीय संयोजक लोकेंद्र सिंह कालवी प्रदेश के दौरे पर निकले हुए हैं। कालवी ने सीकर में प्रेस वार्ता आयोजित कर ऐलान कर दिया है कि जो हमारी नहीं सुनेगा वह प्रदेश में राज नहीं करेगा। कालवी ने कहा कि प्रदेश की खुशहाली और अमन चैन के लिए भाजपा भगाओ प्रदेश बचाओ ही विकल्प है।