Posted inGeneral News

प्रधान के रिक्त पद पर उप निर्वाचन 17 मई को

सूरजगढ़ पंचायत समिति

जिला निर्वाचन अधिकारी रवि जैन ने बताया कि सूरजगढ़ पंचायत समिति प्रधान के रिक्त पद का उप निर्वाचन 17 मई को करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 17 मई को प्रातः 10 बजे बैठक प्रारम्भ होगी। प्रातः 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों का प्रस्तुतिकरण किया जा सकेगा। प्रातः 11.30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। दोपहर 1 बजे तक अभ्यर्थिता वापस ली जा सकेगी। इसके तुरन्त बाद चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना एवं चुनाव चिन्हों का आवंटन होगा। यदि मतदान आवश्यक हुआ तो दोपहर 3 से 5 बजे तक आयोजित होगा। मतगणना एवं परिणाम की घोषणा सायं 5 बजे से या मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात, जो भी पहले हो किया जाएगा।