Posted inGeneral News

प्रधान ने किया काम मांगों विशेष अभियान का शुभारंभ

मनरेगा श्रमिकों को जॉब कार्ड सौंपते प्रधान व अन्य
मनरेगा श्रमिकों को जॉब कार्ड सौंपते प्रधान व अन्य

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] पंचायत समिति सूरजगढ़ के नव नियुक्त प्रधान अनिल ठोलिया ने लोटिया पंचायत में मनरेगा के काम मांगों विशेष अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला पार्षद सोमवीर लांबा व एईएन शुभकरण राहड़ थे अध्यक्षता सरपंच अनिता देवी ने की। कार्यभार ग्रहण करते ही प्रधान अनिल ठोलिया ने लोटिया पंचायत में मनरेगा श्रमिकों के बीच पहुंचकर हर पंचायत में ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों को मनरेगा के तहत काम मिलने की बात कही व नए श्रमिको को जॉब कार्ड वितरित किए। उन्होनें गांव में पेयजल समस्या को देखते हुए प्रधान कोटे से दो लाख रूपए की घोषणा की वहीं मनरेगा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले श्रमिकों को सम्मानित किया गया। ग्रामीणों ने प्रधान का साफा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर ग्रामीणों को पुरी मजदुरी मिलने का आश्वासन दिया। इस मौके ग्राम विकास अधिकारी बिशनाराम मीणा, कैलाश जांगिड़, बीरबल राम, रवि कुमार, नौरंगलाल, बुद्धराम सहित मनेरगा श्रमिक मौजूद रहे।