Posted inGeneral News

प्रधानमंत्री से की टिवंकल के आरोपियों के लिए सजा-ए मौत की मांग

पूर्व सासंद अहलावत ने

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] पूर्व सांसद सन्तोष अहलावत ने टिवंकल हत्याकांड के आरोपियों को सजा-ए मौत की मांग करते हुए भगवान से नन्ही कली की आत्मा की शांति की प्रार्थना की। आज शनिवार को सांसद अहलावत ने बताया कि कल आसिफा आज टिंवकल अब ये बर्दास्त से बाहर है। इनके लिए 24 घंटे में कठोर सजा की मांग की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग की है की अब इन दोषियों को इस प्रकार की सजा दी जाए कि आगे से कोई भी ऐसा करने की सोचे भी तो रूह कांप जाए।