Posted inGeneral News

पीआरओ केवलिया बने राजस्थानी भाषा ,साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर के सचिव

झुंझुनू पीआरओ का अतिरिक्त कार्यभार विप्लव न्यौला को

सूचना एवंं जनसम्पर्क अधिकारी झुंझुनू शरद केवलिया को राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर में सचिव के पद पर प्रतिनियुक्ति के तहत पदस्थापित किया गया है। केवलिया ने बुधवार को सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया। सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी झुंझुनू के पद का अतिरिक्त कार्यभार महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला को दिया गया है।