Posted inGeneral News

मोबाइल टावर हटाने की मांग को लेकर धरना जारी

सुबह से रात तक धरना स्थल पर ही डटे हैं वार्डवासी

रात के समय भी धरना स्थल पर करते हैं विश्राम

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] मोबाइल टावर को हटाने की मांग को लेकर वार्ड 18 के लोगों का धरना पिछले 12 दिनों से जारी है। रात के समय लोग धरना स्थल पर ही डटे रहते हैं। मामले के अनुसार वार्ड 18 स्थित भरतीयों की ढाणी में निजी मोबाइल कंपनी द्वारा 5जी का टावर एक घर में लगाया जा रहा है। जबकि उक्त टावर की नगरपालिका ने अनुमति भी प्रदान नहीं की। टावर को हटाने की मांग को लेकर एसडीएम बिजेंद्रसिंह एवं नगरपालिका ईओ भगवानसिंह को ज्ञापन भी दिए गए, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने पर आक्रोशित वार्ड के लोगों ने 22 अगस्त को नगरपालिका का घेराव किया तथा ढोल ताशे बजाकर अपना विरोध जताया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि हेमंत सारस्वत जब मौके पर पहुंचे, तो लोगों ने उन्हें घेर लिया तथा टावर को हटाने की मांग करने लगे। सारस्वत ने पांच दिनों में टावर को हटाने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन वार्ड के लोगों द्वारा शुरू किया गया धरना अभी भी जारी है। रात के समय में भी वार्डवासी धरना स्थल पर ही विश्राम करते हैं तथा जब तक टावर नहीं हटेगा, तब तक धरना जारी रखेंगे।