Posted inGeneral News

मशाल जुलूस निकालकर किया विरोध प्रदर्शन

टेंट कैटरिंग यूनियन द्वारा

चुरू, [दीपक सैनी] टेंट कैटरिंग यूनियन द्वारा नेचर पार्क से लेकर गणेश मंदिर तक मशाल जुलूस निकाला गया। मशाल जुलूस विवाह फंक्शन में 50 लोगों की संख्या से बढ़ाकर 400 से 500 तक करने को लेकर निकाला गया व नारेबाजी की। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पवन सैनी, अध्यक्ष जुगल कम्मा, उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, दीनदयाल, चंद्र प्रकाश सैनी, सचिव रतनलाल सैनी, महासचिव सिकंदर खान, कोषाध्यक्ष राधेश्याम, प्रदीप शर्मा, मनफूल भाटीवाल, राकेश, सोनू खान, पवन सांखला, सुशील शर्मा, असलम खान आदि मौजूद थे।