Posted inGeneral News

प्रतिभाओं का किया सम्मान

केसरिया हिन्दू वाहिनी सीकर द्वारा

श्रीमाधोपुर(अमरचंद शर्मा) केसरिया हिन्दू वाहिनी सीकर द्वारा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी कक्षा दस के परिणाम में अव्वल आने वाले छात्र छात्राओं तथा परिवारजनों का सम्मान किया। जिलाध्यक्ष अमर चंद शर्मा कंचनपुर की उपस्थिति में गांव कंचनपुर निवासी छात्रा अनिशा यादव 97.50 प्रतिशत अंक व छात्र इंद्राज कुमावत 93 प्रतिशत अंक आने पर केसरिया दुपट्टा व कलम भेंट कर सम्मानित किया गया। उपसरपंच महावीर सिंह ने बताया कि गांव की विद्यालयों के बच्चो ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर अपने माता पिता व गांव का नाम रोशन किया है।