Posted inGeneral News

पर्यावरण दिवस पर भाजपा ने शुरू किया पौधारोपण कार्यक्रम

मान नगर स्थित पार्टी कार्यालय में

झुंझुनूं , विश्व पर्यावरण दिवस पर भारतीय जनता पार्टी झुंझुनूं द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम शुरू किया गया। पार्टी के जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया ने मान नगर स्थित पार्टी कार्यालय में पेड़ लगाकर इसकी शुरुआत की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मांवडिया ने बताया कि आज से वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई जो कि प्रत्येक मंडल स्तर तक चलाया जाएगा। मांवडिया ने कहा कि हमारी संस्कृति में प्रकृति हमारा आराध्य है तथा पर्यावरण हमारा आभूषण है इसलिए पर्यावरण का संरक्षण एवं संवर्धन करना हम सब का दायित्व है। प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वह कम से कम एक पेड़ जरूर लगाए। वर्तमान समय में बढ रहे प्राकृतिक असंतुलन से बचने के लिए भी यह जरूरी है। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता संजय मोरवाल, झुंझुनूं ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष बहादुरमल स्वामी, भाजपा नेता महेन्द्र सोनी, पुरूषोत्तम सैनी, सुभाष सैनी, सुरेन्द्र मेघवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।