Posted inGeneral News

पत्रकारिता दिवस पर विमल इंदौरिया को किया सम्मानित

श्याम बगीची परिसर में

अजीतगढ़(विमल इंदौरिया) कस्बे में आज शनिवार को श्याम बगीची परिसर में संत जीवनदास महाराज के सानिध्य एवं आदर्श एजुकेशन संस्थान मूंडरू के चेयरमैन के यादव के मुख्य आतिथ्य में पत्रकारिता दिवस मनाया गया। मुख्य वक्ता इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के जिला सदस्य दिनेश शर्मा ने कहा कि हिन्दी पत्रकारिता खबर की निष्पक्ष व स्पष्ट पहचान की प्रतीक है। इसमें दिखावा तथा पक्षपात करने वाले पत्रकार को स्थायित्व नही मिलता है। मुख्य अतिथि संस्थान के चेयरमैन के यादव ने कहा कि पत्रकारों को पक्षपातपूर्ण एवं चाटुकारिता वाले समाचार प्रकाशित करवाने से बचना चाहिए। हिन्दी पत्रकारिता विश्व मे अपना अलग स्थान रखती है। इस कार्यक्रम में शेखावाटी लाइव के पत्रकार विमल इंदौरिया को साफा पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के रामचंद्र सैनी, ठेकेदार पप्पू मीणा, गोपाल, समाज सेवी राजेन्द्र बावलिया , सीताराम मित्तल , रामगोपाल झाड़ली वाले उपस्थित थे।