Posted inGeneral News

पुलवामा के शहीदों को आक्रोश रैली निकालकर दी श्रद्धांजलि

सादुलपुर कस्बे में आज पुलवामा के आंतकी हमले में शहीद हुए सैनिकों को आक्रोश रैली निकालकर श्रद्धांजलि दी गई। किसान नेता जगत सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर अपना आक्रोश जताया। वही भगत सिंह चौक से आक्रोश रैली मुख्य बाजार, नंद प्लाजा शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए शहीद स्मारक पहुंची जहां पर 2 मिनट का मौन रखकर हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। पाकिस्तान मुर्दाबाद के गगन चुंभी नारों के बीच पूर्व सैनिक भरत सिंह ढाका ने कहा की उम्र 64 वर्ष की हो गई है लेकिन ऐसे हमलों को देख कर मन आक्रोशित हो जाता है। सेना अगर बुलाए तो हम अब भी दुश्मनों से लोहा लेने के लिए तैयार हैं। मरने मारने के लिए हम आज भी तैयार है लेकिन ऐसी घटना हमें बार बार सुनने को न मिले। पूर्व सैनिक इस मामले में पीछे मुड़ने के मूड में नहीं है। उपस्थित लोगो ने एक सुर में पकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि हम इस घटना का बदला लेकर रहेंगे।