Posted inChuru News (चुरू समाचार), General News

पुलवामा शहीद परिवारों के लिए पेंशनरों ने दिए 1.21 लाख

रतननगर उपशाखा की ओर से

राजस्थान पेंशनर समाज की रतननगर उपशाखा की ओर से पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों के लिए सोमवार को एक लाख 21 हजार रुपए का डिमांड ड्राफ्ट जिला कलक्टर संदेश नायक को भेंट किया गया। रतननगर उप शाखा के पेंशनरों के द्वारा राष्ट्रीय रक्षा कोष में जमा कराने के लिए अपनी एक-एक दिन की पेंशन राशि इसके लिए दी गई है। जिला कलक्टर संदेश नायक ने पेंशनरों को साधुवाद देते हुए कहा कि शहीद परिवारों के लिए प्रत्येक व्यक्ति के मन में सम्मान होना ही चाहिए। सीमाओं पर तैनात अपने जवानों के दम पर ही हम यहां आजादी की खुली हवा में सांस ले पाते हैं। इस दौरान मुरारी लाल महर्षि, छगन लाल चौधरी, गिन्नी लाल सेन, नाथूराम नायक, डॉ पीडी सोनी, ताजू खां, राजेंद्र धरेंद्रा, नरेंद्र कुमार चतुर्वेदी, सुरेंद्र सिंह राठौड़ आदि मौजूद थे।