Posted inGeneral News

पुण्य तिथि पर अनूठी पहल का अभिनन्दन

अस्पताल को की एलईडी भेंट

रानोली,[राजेश कुमावत] जिले के रानोली क्षेत्र में भामाशाहा ने अस्पताल को एलईडी भेंट की। माधव कॉलेज के डायरेक्टर सीएल यादव ने अपनी माता की पुण्य स्मृति में मरीजों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए एलईडी भेंट की। डॉ. कमलेश बेनीवाल ने इस अनूठी पहल की प्रशंसा की। सीएल यादव ने अपने मित्र मूलचंद यादव की प्रेरणा से यह पुण्य काम किया। मौके पर डॉ. सुनीता सैनी, रमेश यादव, राजीव शर्मा, माधव कॉलेज के डिप्टी डायरेक्टर रामकरण यादव, महावीर रैगर, मूलचंद यादव आदि उपस्थित रहे।