Posted inGeneral News, Sikar News (सीकर समाचार)

पुण्यतिथि पर 51 फूलदार पौधे लगाकर दी श्रद्धांजलि

कलाम के आदर्शों को आत्मसात करने का आवाहन

श्रीमाधोपुर(अमरचंद शर्मा) कस्बे के पण्डित बंशीधर शर्मा नांगलका राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय में मिसाइलमैन पूर्व राष्ट्रपति एपी जे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर 51 फूलदार पौधे लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उत्सव प्रभारी महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया की प्रधानाध्यापक अशोक तिवाड़ी “मऊ” ने इस अवसर पर कलाम के आदर्शों को आत्मसात करने का आवाहन करते हुए जीवन मे उतारने की बात कही। वहीं कलाम की याद में शाला परिसर में विभिन्न प्रजातियों के इक्कावन फूलदार पौधे लगाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर महेंद्र शर्मा भूदाराम कुमावत संतोष चौधरी बसंत वर्मा भंवर लाल आदि उपस्थित रहे।