Posted inGeneral News

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंति मनाई

विधायक अभिनेश महर्षि के आवास पर

रतनगढ़, स्थानीय विधायक अभिनेश महर्षि के आवास पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन मनाया गया। जन्मदिन के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेई के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर जिला महामंत्री एडवोकेट बजरंग गुर्जर ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेई ने जनसंघ के रूप में एक पौधा लगाया था जो आज भाजपा रूपी विशाल वटवृक्ष के रूप में विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। अटलजी की रचित कविताएं जीवन में प्रेरणा देती है। नगर अध्यक्ष अरविंद इंदौरिया ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की परिकल्पना थी जिसे आज पूरे देश में लागू किया गया है। पार्टी ने प्रदेश स्तर पर निर्णय लिया है कि पार्टी कार्यकर्ता 25 दिसंबर अटल बिहारी के जन्मदिन से 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन तक प्रदेश में 20 लाख परिवारों से संपर्क कर नागरिकता बिल पर चर्चा करेगी । इस अवसर पर देहात अध्यक्ष अर्जुन सिंह फ्रांसा, देहात महामंत्री दीनदयाल पारीक ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष स्वरूप सिंह सेहला, जिला प्रवक्ता गिरधारीलाल प्रजापत, जिला मंत्री नंदलाल सुरोलिया, मालीराम सारस्वत, पालिका उपाध्यक्ष राम गोपाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।