Posted inGeneral News

पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने चूरू में लगाई धोक

विधानसभा चुनाव में जीत की मन्नत पुरी होने पर पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने धोबी चौराहा नई सडक़ पर स्थित श्री 1008 श्री गोरखनाथ धूणा पर धोक लगाई व विधि विधान से पुजा अर्चना की। गौरतलब है कि राठौड़ ने चुनाव से पहले यहां पर अपनी जीत के लिए मन्नत मांगी थी जो पूर्ण होने पर बाबा के आगे देश-प्रदेश की की उन्नती, खुशहाली व विकास के लिए प्रार्थना की व चूरू के विकास व चूरू की जनता के लिए सैदव सेवा-कार्य करने की वचन बद्धता दोहराई। इस मौके पर राठौड़ की अगवानी नवरत्नमल धूत ने की व पूजा अर्चना सम्पन्न करवाई। राठौड़ के पहुंचने पर सदर बाजार के व्यापारियों व भक्तों ने राठौड़ की पुष्प वर्षा कर व माल्यार्पण पर स्वागत किया।