Posted inGeneral News

पूर्व राष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किये

सीकर में

पूर्व राष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर बुधवार को राणी शक्ति के पास स्थित भाजपा जिलाध्यक्ष कार्यालय में भाजपा के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किये। पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शेखावत की प्रतिमा के सामने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मीडिया प्रभारी जितेंद्र माथुर ने बताया कि भैरोंसिह शेखावत को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए जिला प्रमुख अपर्णा रोलन, पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी, यूआईटी के पूर्व चेयरमैन हरिराम रणवां ने शेखावत के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके बताये पदचिन्हों पर चलने का आव्हान किया अन्य वक्ताओं ने शेखावत को एक उदार राजनेता बताते हुए कहा कि शेखावत ने हमेशा सिद्धांतों की राजनीति की थी।