Posted inGeneral News

पूर्व सभापति खालीद हुसैन को उपाध्यक्ष बनाने पर झुंझुनूं में खुशी मनाई

पूर्व सभापति झुंझुनूं खालिद हुसैन को शहरी स्थानीय निकाय प्रकोष्ट की प्रदेश कार्यकारिणी का उपाध्यक्ष बनाये जाने पर झुंझुनूं कार्यकर्ताओ ने खुशी मनाई। इस मौके पर खालिद हुसैन का कार्यकर्ताओ ने माला पहनाकर मिठाई बांटी । पूर्व सभापित खालिद हुसैन ने उप मु यमंत्री सचिन पायलट व झुंझुनूं विधायक बृजेन्द्र अेाला का आभार जताया है। इनकी नियुक्ति पर मुबारक बाद देते हुऐ मासुक अली डिलर, महसचिव जाकीर पीरजी, भँवर अली गहलोत, शोकत अली खाँ पहाडियान, कल्लु खाँ, अलसम, मो अकबर नुरूदीन रंगरेज, हाजी मुस्ताक खान, रामनारायण कुमावत, पुर्व चेयेरमेन तैयब अली, पवन पुजारी, खुर्शीद चोपदार, उसमान खान सहित पार्षदागणों ने खुशी जताई।