Posted inGeneral News

पूर्व विधायक की मनाई दूसरी पुण्यतिथि

घवाल बस्ती में फोगिंग करते चिकत्सा विभाग के कर्मचारी

स्वर्गीय बनवारी लाल भिंडा की

फतेहपुर शेखावाटी(बाबूलाल सैनी) पूर्व विधायक रहे स्वर्गीय बनवारी लाल भिंडा की आज शुक्रवार को कस्बे के गोयनका मंदिर प्रांगण में पूर्व विधायक के प्रतीक चिन्ह के आगे पुष्पांजलि देकर दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई। पुण्यतिथि के दौरान गणमान्य लोगों ने पूर्व विधायक के जीवन के बारे में विस्तार से बताया तथा उनके मार्गदर्शन पर चलने के लिए कहा। पुण्यतिथि के कार्यक्रम में कई बुजुर्ग लोगों को शॉल ओढ़ाकर तथा माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया। इस दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष मधुसूदन भिंडा, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष रामअवतार रुतला, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामनिवास सैनी, पार्षद शिशुपाल ढाका, भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष विनोद महला, भाजपा नेता विकास भास्कर, प्रमोद सैनी, प्रदीप चौमाल, सतनारायण प्रधान, पार्षद गणेश चमडिया, मुजस्सिम गोरी, भाजपा नेता इस्लाम खान, मूलचंद चौधरी, फारुख खान, पार्षद साजिद, ओमप्रकाश बियाला, कुलदीप पीपलवा, ओमप्रकाश चोटिया, प्रदीप पारीक, एडवोकेट योगेश पाराशर, रमेश भोज एडवोकेट गिरधारी, निर्मल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।