Posted inGeneral News

पूर्व वायु सैनिक की चार वर्षीय बेटी को आर्थिक सहायता प्रदान की

सोशल मीडिया का सकारात्मक प्रयोग

झुंझुनू ,आज के समय हर कोई सोशियल मीडिया का इस्तेमाल करता है। इसी सोशियल मीडिया का इस्तेमाल करते हुए, झुंझुनूं के वायु सैनिकों ने 132500 रुपये इकठ्ठा किये है और ये अनुदान राशि भारतीय वायु सेना के पूर्व वायु सैनिक स्व. रोहिताश सैनी गांव डेरा जोहड़ी उदयपुरवाटी की 4 वर्षीय बेटी आरोही सैनी के उज्जवल भविष्य के लिए आरोही को दिए। उस समय आरोही के ताऊ लक्ष्मण सैनी उपस्थित रहे। राशि देने के समय संदीप गुर्जर, राजेश मोगा, अवध सिंह, संदीप सैनी उपस्थित थे। ज्ञात रहे रोहिताश सैनी का निधन 5 जनवरी को दिमागी बुखार की वजह से हो गया था।। यह धन राशि एक व्हाट्सप्प ग्रुप झुन्झुनू के एयर वारियर के जरिये एकत्रित की गई।