Posted inGeneral News

पूर्वी बलोदा का वरीष्ठ अध्यापिका के पद पर चयन

वर्तमान में पटवारी के पद पर कार्यरत

झुंझुनूं, स्थानीय मान नगर निवासी प्रताप सिंह की पुत्र वधु व अजित बलोदा की पत्नि पूर्वी बलोदा का वरीष्ठ अध्यापिका के पद परहुआ चयन। पूर्वी बलोदा का वरीष्ठ अध्यापिका में चयन की खबर मिलते ही पुरे बलोदा परिवार में खुशी की लहर दौड पड़ी। पूर्वी बलोदा वर्तमान में मारवाड़ जंक्शन जिला पाली में पटवारी के पद पर कार्यरत है। पूर्वी बलोदा ने अ.पी.क. में 217वीं रैंक प्राप्त कर यह सफलता हासिल की। पूर्वी की इस सफलता पर पुरे परिवार वालों ने एक दुसरे को मिठाई खिलाकर खुशीयां मनाई व पूर्वी का बधाई दी।