Posted inGeneral News

क्वारेंटाइन सेंटर एवं चैक पोस्ट पर काढ़ा वितरित

कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु

चूरू, राजकीय अम्बेडकर छात्रावास, राजलदेसर में संचालित क्वारेंटाइन सेंटर में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम, नियंत्रण एवं बचाव हेतु आज गुरुवार को सेन्टर में भर्ती लोगों एवं कार्यरत स्टाफ को रोग प्रतिरोधक काढ़ा पिलाया गया। राजकीय आयुर्वेद औषधालय भूखरेड़ी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी कांउसलर प्रमोद कुमार जाटव एवं पालिका चैयरमेन गोपाल मारू ने सेन्टर में लोगों को च्यवनप्राश, हरिद्रा खण्ड, त्रिकुट चूर्ण, गिलोय सत्व की खुराक वितरित की।काउसंलर जाटव ने बताया कि चैक पोस्ट पर तैनात 36 पुलिस जवानों को काढ़ा व खुराक वितरित की गई। इस अवसर पर सुभाष भाटिया, आनन्द प्रकाश सहारण, जगदीश प्रसाद शर्मा, गोविन्द प्रसाद, भंवरलाल उपस्थित थे।