Posted inGeneral News

रघुनाथपुरा में लगे टोलबूथ का विरोध हुआ शुरू

स्थानीय गाड़ियों को टोलमुक्त करने की मांग

सूरजगढ़,[के के गांधी ] नगरपालिका के पेरा फेरी क्षेत्र में आने वाले रघुनाथपुरा में लगे टोल बूथ को लेकर विरोध होने लगा है। इसको लेकर सोमवार को पूर्व पालिका अध्यक्ष सुरेश शर्मा के नेतृत्व में स्थानीय लोगो ने रघुनाथपुरा टोल पर स्थानीय गाड़ियों से वसूले जा रहे टोल का विरोध जताया। एसडीएम कार्यालय पर पूर्व नगरपालिका चेयरमेन सुरेश शर्मा के नेतृत्व में स्थानीय लोगो ने विरोध प्रदर्शन करते हुए टोल वसूली बंद करने की मांग की। पूर्व नगर पालिका चेयरमेन सुरेश शर्मा ने कहा की सीकर लोहारू हाईवे पर रघुनाथपुरा गांव में टोल बूथ संचालित हो रहा है जिस पर स्थानीय गाड़ियों से भी टोल वसूला जा रहा है जो गलत है उन्होंने व स्थानीय लोगो ने सूरजगढ़ की गाड़ियों को टोल मुक्त करने की मांग का मुख्यमत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम अभिलाषा सिंह को दिया। इस दौरान स्थानीय लोगो ने कहा की यहां की लोकल गाड़ियों से टोल वसूली बंद नहीं की गई तो इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जायेगा। इस दौरान एडवोकेट दीपक सैनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय गोयल, अनुज मिंटू कानोडिया, मोहनलाल सैनी, बबलू ठेकदार, संदीप शर्मा, ओमप्रकाश सेवदा सहित काफी संख्या में कस्बेवासी उपस्थित थे।