Posted inGeneral News

रघुनाथपुरा स्कूल में जिला प्रमुख ने किया कमरे का शिलान्यास

कमरे का शिलान्यास करती जिला प्रमुख रायला, विधायक ओला व अन्य
कमरे का शिलान्यास करती जिला प्रमुख रायला, विधायक ओला व अन्य

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] रघुनाथपुरा गांव के माध्यमिक स्कूल में गुरूवार को जिला प्रमुख सुमन रायला, झुंझुनूं विधायक विजेन्द्र ओला व पूर्व जिला प्रमुख डॉ. राजबाला ओला ने एक कमरे का शिलान्यास किया वहीं जिला परिषद से बनी 200 मीटर सडक़ का उद्घाटन भी किया गया। । ग्रामीण विद्याधर कोठारी ने बताया कि जिला प्रमुख ने अपने कोटे से स्कूल में एक 20 गुणा 25 साईज के कमरे का शिलान्यास किया। इस अवसर पर झुंझुनूं विधायक विजेन्द्र ओला ने स्कूल को सीनियर सैकंडरी तक क्रमोन्नत करवाने व 36 गुणा 40 साईज का हॉल बनवाने की घोषणा की। इस मौके पर रड़मल कोठारी, मोहर सिंह कोठारी, सरदारा राम, हरदयाल चबरवाल, पितराम मेघवाल, दुलीचंद स्वामी, रामनिवास जांगिड़, पूर्णमल दडिय़ा, लक्ष्मीनारायण शर्मा, ईश्वर पुनियां सहित सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।