Posted inGeneral News

राहुल की सभा में उदयपुरवाटी के गांवो से हजारो कांग्रेस कार्यकर्ता पहुँचे

बाघोली, सीकर में आज गुरूवार को हुई कांग्रेस की सभा में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी के सम्बोधन को सुनने के लिए बाघोली, पापड़ा, मणकसास, जहाज, जोधपुरा, पचलंगी ,सराय, सुरपुरा , गुड़ा, पौंख, नेवरी, चंवरा, किशोरपुरा आदि गांवो से कांग्रेस के विधान सभा में टिकट लेने के लिए अपने सर्मथकों के साथ के के सैनी, मीनू सैनी, प्रेमप्रकाश सैनी, मंगलचन्द सैनी, पूर्व प्रधान भगवानाराम सैनी के नेतृत्व में बसों व जीपों से हजारो कार्यक्रर्ता सीकर पहुँचे। सुरपुरा से सुबेदार मेजर बनवारी लाल सैनी ने मीनू सैंनी के सर्मथक में तो बाघोली के सीताराम सैनी ने के के सैनी व जगदीश प्रसाद सैनी ने प्रेम प्रकाश सैनी ,घासीराम सैनी ने पूर्व प्रधान भगवानाराम सैनी के समर्थन में जीप भरकर सीकर पहुँचे। सर्व समाज के लोगो ने भी उदयपुरवाटी से सैनी को विधान सभा में टिकट देने की मांग भी की है।