Posted inGeneral News

रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा 21 फरवरी को आएंगे झुंझुनू

रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा 21 फरवरी को झुंझुनू आएंगे। रेल राज्य मंत्री के विशेष अधिकारी आरवीपीएस मूर्ति ने बताया कि वे सुबह 8 बजे दिल्ली से रवाना होकर प्रातः 11.30 बजे चिड़ावा रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे, यहां वे चिड़ावा स्थित चौहान मैरिज गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद राज्य मंत्री दोपहर 3 बजे झुंझुनू रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर एनटीईएस का उद्घाटन तथा सीकर-रींगस नई आमान परिवर्तित लाईन, इस मार्ग के नवनिर्मित स्टेशन के भवनों तथा अलवर-ढीगवारा के दोहरीकरण का लोकार्पण करेंगे।