Posted inGeneral News, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

रेलवे डीआरएम को दिया ज्ञापन

अन्य अव्यवस्थाओं पर भी दिलाया ध्यान

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] कस्बेे में पहुंची रेलवे डीआरएम मंजूषा जैन का जिला व्यापार संघ अध्यक्ष एवं भाजपा नेता सेवाराम गुप्ता ने चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया। इस मौके पर सेवारााम गुप्ता ने दिल्ली से रींगस तक सप्ताह मेंं 2 दिन चलने वाली एक्सप्रेस गाड़ी प्रतिदिन चलाने की मांग की इसके अलावा गुप्ता ने लोहारू से पैसेंजर रेल सेवा दिन में 8.30 बजे चलाकर 12.30 बजे जयपुर पहुंच देने की मांग की उन्होंने बताया कि 12.30 बजे अगर ट्रेन जयपुर पहुंचती है तो क्षेत्र के मुंबई जाने वाली सवारियों को राहत मिलेगी जयपुर में गणगोर एक्सप्रेस का मिलान होगा। इसके अलावा जयपुर से लोहारू 2.30 पर ट्रेन चलानेे की मांग की। गुप्ता ने बताया कि इन ट्रेनोंं के आवागमन से क्षेत्र के आमजन व्यापारी वर्ग व सैनिको को सुविधा मिलेगी। इसके अलावा गुप्ता ने स्टेशन पर सफाई कर्मचाारी स्थाई रूप सेे नियुक्त किए जाने, यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण करवाने, स्टेशन पर पेयजल व्यवस्था करवाने की भी मांग रखी।