Kal Ka Mousam 31 december 2025 : देश में जहां नए साल का जश्न चल रहा है ऐसे में कई राज्यों के लिए जोरदार बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। कई राज्यों में Haapy New Year पर बारिश की सौगात मिलने वाली है। बता दे की हरियाणा राजस्थान समेत उतार भारत में अगले दो दिनों तक बारिश के आसार है। वहीँ देश के कई राज्यों में पहड़ों के बर्फ़बारी से कड़ाके की ठंढ देखने को मिल रही है। कोहरे के कोहराम से वाहन चालकों की रफ़्तार धीमी पड़ गई है। ट्रेन अपने समय से लेट चल रही है। जबकि कई एयरपोर्ट पर फ्लाइट भी रद्द हुई है। वहीँ कल बुधवार साल के अंतिम दिन भी कई राज्यों में कोहरा और बारिश का के आसार जताये जा रहे है। चलिए जानते है 31 दिसंबर को देहभर में मौसम कैसा रहेगा मौसम
भारत के 7 राज्यों में बारिश की चेतावनी
IMD के ताजा अपडेट के अनुसार देश के पूर्वी भाग और उत्तरी भाग में जहां शीत लहर कहर बरपा रही है, वहीं मौसम विभाग ने नए साल पर टेंशन भरा अलर्ट जारी कर दिया है। कल यानी 31 दिसंबर की शाम से 7 राज्यों दिल्ली, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान लोगों को काफी सतर्क रहने की जरूरत है। वहीं इस बारिश की वजह से पारा तेजी से नीचे गिरेगा।
दिल्ली में कल यानी 31 दिसंबर की शाम से आसमान में बादल छा सकते हैं। कल से हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीँ देश कि राजधानी में नए साल पर कड़ाके कि ठंढ देखने को मिल सकती है।
यूपी में कल यानी 31 दिसंबर से 20 से अधिक कोहरे का कोहराम देखने को मिल सकता है। वहीँ कल बारिश कि कोई सम्भावना नहीं है। वाहन चालकों के लिए सतर्कता बरतने कि चेतावनी जारी हुई है।
बिहार में कल मौसम कैसा रहेगा
बिहार में कल यानी 31 दिसंबर से मौसम बिगड़ने वाला है। नए साल तक बारिश के आसार बन रहे है। वहीँ कल 15 से ज्यादा जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी हुआ है।Kal Ka Mousam
हिमाचल प्रदेश में कल यानी मंगलवार 31 दिसंबर को मौसम बदलने वाला है। कल की रात को मनाली में भारी बर्फबारी हो सकती है। शिमला में नए साल पर यानी 1 जनवरी बारिश के आसार नजर आ रहे है।
पंजाब में कल मौसम कैसा रहेगा
पंजाब में अब तेजी से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। 31 दिसंबर कोहरे का कहर देखने को मिलेगा। अलसुबह से कई जिलों में धुंध का अलर्ट जारी हो गया है ।
राजस्थान को लेकर आईएमडी के अनुसार, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होगा, जिससे उत्तरी और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश होगी। जिसमें बीकानेर, चूरू, सीकर, झुंझुनू और आसपास के इलाके शामिल हैं।
MP में कल यानी 31 दिसंबर को शीत लहर का कहहर देखने को मिलने वाला है। तीखी हवाओं से भोपाल, रीवा, शहडोल, सीहोर में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। वहीं, सुबह के समय 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है।Kal Ka Mousam