Posted inGeneral News

राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ सुजानगढ़ शाखा के चुनाव संपन्न

नेमींचद मेघवाल बने अध्यक्ष

राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ की सुजानगढ़ शाखा के चुनाव पंचायत समिति सभागार में निर्विरोध रूप से सम्पन्न हुए। निर्वाचन अधिकारी रामनिवास पूनिया की देखरेख में सम्पन्न हुए चुनावों में संघ के सुजानगढ़ अध्यक्ष पद पर नेमींचद मेघवाल, मंत्री जुगलकिशोर, सरंक्षक रामानंद फलवाडिय़ा, जिला प्रतिनिधि जीवणराम नेहरा को चुना गया। सदस्य राजेश बेरवाल, भंवरलाल मेघवाल, सरदारसिंह कासनिया को बनाया गया। नव निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत प्रगति प्रसार अधिकारी घनश्याम भाटी, रामपाल मेघवाल, जितेंद्रसिंह शेखावत, बजरंगसिंह, जितेंद्रसिंह राठौड़, भंवरसिंह राजपूत आदि ने माल्यार्पण कर किया। नए पदाधिकारियों ने पद की शपथ ली और संगठन के हितों के लिए संघर्ष करने का वादा किया।