Posted inGeneral News

राजस्थानी फिल्मों की बाल कलाकार विप्रा खाटूश्यामजी में देगी प्रस्तुति

कल गुरुवार को

दांतारामगढ़,[लिखा सिंह सैनी] खाटूश्यामजी में भजन गायक पप्पू शर्मा के कार्यक्रम में कल गुरुवार को राजस्थानी फिल्मों की बाल कलाकार विप्रा मेहता भी अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति देगी साथ ही मुम्बई से आये कलाकार भी अपनी कला दिखायेगे । बाल कलाकार उदयपुर की परी विप्रा मेहता को नन्ही परी मिस इंडिया में राजस्थान की तरफ से मिला अवसर राजस्थान के उदयपुर शहर में जन्मी ओर पली पढ़ी विप्रा मेहता को राजस्थान सिने जगत में कोन नही जानता । विप्रा मेहता ने कला जगत से उदयपुर का नाम रोशन किया है और अभी हाल ही में विप्रा मेहता भुवनेश्वर उड़ीसा में नन्ही परी मिस इंडिया में राजस्थान से भाग लिया था वहां पुरे भारत में टॉप 10 में स्थान पर रही ओर हाल में जयपुर में मिस आइकोनिक राजस्थान में टॉप 4 में स्थान प्राप्त किया । इसका पुरा श्रेय अपने परिवार को देती है जो प्रत्येक पल साथ मे खड़े रहते है ।