Posted inGeneral News

राजस्व ग्राम महला की ढाणी के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

राजस्व ग्राम महला की ढाणी को खींवासर में विलय करने के विरोध में

झुंझुनू, जिला मुख्यालय पर आज राजस्व ग्राम महला की ढाणी के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत सरपंच के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर राजस्व ग्राम महला की ढाणी को मूल पंचायत टीटनवाड से दूसरी नवगठित ग्राम पंचायत खींवासर में विलय करने के विरोध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि महला की ढाणी की सीमा टीटनवाड बस स्टैंड से शुरू होकर 1.5 से 2 किलोमीटर के दायरे में है। जबकि खींवासर गांव की सीमा राजस्व ग्राम महला की ढाणी से नहीं जुड़ती है। बीच में छावसरी ग्राम पंचायत का क्षेत्र जिसकी दूरी एक से डेढ़ किलोमीटर है इसके बाद खींवासर ग्राम की सीमा शुरू होती है। महला की ढाणी से खींवासर की दूरी 4 से 6 किलोमीटर है। जिसके चलते ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वही ग्राम पंचायत सरपंच ने जानकारी देते हुए बताया कि अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल ने आश्वस्त किया है कि आपकी ग्राम पंचायत को यथावत रखा जायेगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में राजस्व ग्राम महला की ढाणी के लोग उपस्थित थे।