Posted inGeneral News

राजीव गांधी की जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया

डुमौली पीएचसी में

सिंघाना(के के गाँधी) डुमौली खुर्द पीएचसी में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। मंगलवार को पीएचसी प्रभारी गणेश सैनी के नेतृत्व में मेल नर्स दर्शन कुमार, फार्मासिस्ट रवि पंवार, एएनएम सरला व मुकेया ने जाति, धर्म, सम्प्रदाय, क्षेत्र अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना कार्य करने व अहिंसा के माध्यम से सभी प्रकार के मतभेद सुलझाने की शपथ ली।