Posted inGeneral News

राजगढ़ में पहले दिन दो नामांकन

अध्यक्ष पदों के लिए

चूरू, नगर निकाय चुनाव 2019 अंतर्गत अध्यक्ष पदों के लिए लोक सूचना बुधवार को जारी कर दी गई। पहले दिन चूरू नगर परिषद सभापति पद के लिए कोई नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुआ जबकि राजगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन पत्र प्राप्त हुए। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि राजगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी से लता एवं बहुजन समाज पार्टी से ललिता देवी ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा करवाया। अध्यक्ष पदों के लिए 21 नवंबर दोपहर तीन बजे तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। 22 नवंबर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी तथा संवीक्षा के बाद से 23 नवंबर दोपहर 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। आवश्यक होने पर 26 नवंबर को सवेरे 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्ति के तत्काल बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किया जाएगा।