Posted inGeneral News

राजगढ़ पुलिस थानाधिकारी का किया सम्मान

विष्णुदत्त विशनोई का

राजगढ़(नीरज सैनी) स्थानीय पुलिस थानाधिकारी विष्णुदत्त विशनोई का संयुक्त व्यापार मण्डल दवारा सम्मान किया गया। विष्णुदत्त विशनोई के 1 सितम्बर 2019 मे पदस्थापित होते ही अपराधियों मे भय आमजन मे विश्वास को पुर्णरूपेण सार्थक किया है। इस अवसर पर व्यापार मण्डल अघ्यक्ष पवन मोहता, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र महला, मगतुराम मोहता, श्याम सोनी , कान्तिलाल गट्टाणी, राजु टाटा , हैदर अली, अतुल मोहता आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे ।