Posted inGeneral News

राज्य की कांग्रेस सरकार हर क्षेत्र में विफल – अविनाश राय खन्ना

भाजपा जिला कार्यालय में प्रैस वार्ता आयोजित

झुंझुनू, राजस्थान की कांग्रेस सरकार हर क्षैत्र में विफल हुई है यह कहना है भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान प्रभारी अविनाश राय खन्ना का। खन्ना आज मान नगर स्थित भाजपा जिला कार्यालय में प्रैस वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों से पूर्व किसानों की सम्पूर्ण क़र्ज़माफ़ी और बेरोज़गारों को बेरोजगारी भत्ता जैसे लुभावने वादे कांग्रेस द्वारा किए गए जो सिर्फ़ झूठे वादे बन कर रह गए । राज्य के किसान और बेरोज़गार ठगे से रह गए हैं। राज्य में हर दूसरे दिन एक हत्या व बलात्कार सरकार की नाकामी को दर्शाता है। सरकार की क़ानून व्यवस्था लचर है , जिससे अपराधी बेख़ौफ़ घूम रहे हैं जबकि आम जनता में भय का वातावरण छाया हुआ है। खन्ना ने ज्वैलर जतिन सोनी लूट और हत्या के मामले में भी राज्य सरकार को नाकाम करार दिया। वही मंडावा विधानसभा उप चुनाव पर बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी चुनाव में निश्चित रूप से विजय प्राप्त करेगा , क्योंकि कांग्रेस सरकार के पास आम जनता के बीच में बोलने लायक , गिनाने लायक कुछ भी नहीं है । राज्य सरकार ने कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया है जिसके चलते वे विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के समक्ष जाकर वोट माँग सके। प्रेस वार्ता में उनके साथ जिला अध्यक्ष पवन मावंडिया, प्रदेश मन्त्री मुकेश दाधीच , जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा भी उपस्थित थे।