Posted inGeneral News

राज्य मंत्रिमंडल में शेखावाटी के यह आठ विधायक करेंगे ठाठ

सोमवार को जयपुर में माननीय राज्यपाल कल्याण सिंह ने अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री एवं सचिन पायलट को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाकर विधिवत रूप से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार का आगाज कर दिया। शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही राजनीतिक हलकों में मंत्रिमंडल के चेहरे को लेकर चर्चाएं जोरों पर चल रही है यदि बात हम शेखावाटी सीकर, चूरू, झुंझुनूं इन 3 जिलों की करें तो यहां से निर्वाचित होने वाले आठ विधायक ऐसे हैं जो मंत्रिमंडल में शामिल होने का अपना मजबूत दवा रखते हैं। इनमें से खेतड़ी से डॉ जितेंद्र सिंह, नवलगढ़ से डॉक्टर राजकुमार शर्मा, झुंझुनू से बृजेंद्र ओला, सीकर से राजेंद्र पारीक, श्रीमाधोपुर से दीपेंद्र सिंह शेखावत, लक्ष्मणगढ़ से गोविंद सिंह डोटासरा, सुजानगढ़ से मास्टर भंवरलाल मेघवाल एवं धोद से परसराम मोरदिया ये आठ चेहरे हैं जो भावी मंत्रिमंडल में शुमार होने के प्रबल दावेदार हैं।