Posted inGeneral News

राज्यपाल कलराज मिश्र शांकभरी आए

देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की

सीकर, प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र आज रविवार को जिले के शांकभरी आए। उन्होंने सपरिवार शांकभरी माताजी के मन्दिर में पूजा दर्शन कर देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की । शाकंभरी मन्दिर में पुजारी पवन कुमार शर्मा, राजेन्दर््र कुमार शर्मा, पण्डित केदार शर्मा सहित ग्यारह पण्डितों ने वैदिक मंत्रोचार के साथ उन्हें विधिवत पूजा करवाई। राज्यपाल कलराज मिश्र को पण्डितों ने साफा ओढाकर, तिलकार्चन कर, दुपट्टा ओढाकर सम्मान किया। उन्होंने मन्दिर के पास स्थित शिवजी के मन्दिर में भी भगवान भोलेनाथ का दुग्धाभिषेक कर पूजा अर्चना की। इस दौरान महन्त दयानाथ, पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीकर डॉ. देवेन्द्र शर्मा, उपखण्ड अधिकारी सीकर गरिमा लाटा, खण्डेला रणजीत सिंह गोदारा, अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. सीपी ओला, डीएसओ महेन्द्र सिंह नूनियां सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।