Posted inGeneral News

रक्तदान शिविर एवं श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

युवा जागृति सेवा संगठन के संयुक्त तत्वाधान में

फतेहपुर(बाबूलाल सैनी) शेखावाटी कस्बे के पोदार भवन में आज स्वर्गीय जयप्रकाश जोशी ,(विक्की जोशी) की पुण्यतिथि पर छठा विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन आज पोदर भवन मे हुआ। अभिषेक जोशी ने बताया की सीकर के मित्तल हॉस्पिटल टीम द्वारा रक्तदान जिसमें लगभग सुबह 9:00 बजे से 3:00 बजे तक लगभग जिसमें 100 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। जिसमें शहर और आसपास के गांवों ने युवाओं द्वारा रक्तदान किया गया। इस मौके पर विधायक हकाम अली खान, पूर्व चेयरमैन मधुसूदन भिंडा, भामाशाह राज खान, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष रामअवतार रूतला, ललित चोटिया, कान्हा मंगल हारा, प्रियांशु केडिया, बुल्ला चमरिया, चंद्रशेखर शर्मा, सद्दाम, छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु सिंह, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रवीण सिंगोदिया, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।