Posted inGeneral News

राम रसोई के कार्यकर्ताओ का किया सम्मान

लोक सेवा ज्ञान मन्दिर ट्रस्ट ने

दांता,[लिखा सिंह सैनी] कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान हुए लॉक डाउन मे दांता के युवाओ द्वारा 20 दिन तक राम रसोई चलाई गई थी। राम रसोई से प्रतिदिन सुबह शाम जरूरतमंद परिवारो को घर – घर जाकर भोजन के पैकेट वितरित किए गए। आज लोक सेवा ज्ञान मन्दिर ट्रस्ट दांतारामगढ़ के प्रभारी सुशील शर्मा के नेतृत्व मे उनकी टीम द्वारा राम रसोई के कार्यकर्ताओ का रामचरित मानस व श्रीमदभागवत गीता देकर एवं दुप्पटा पहनाकर सम्मान किया गया ।