Posted inGeneral News

रामनवमी महोत्सव को लेकर बैठक आयोजित

रतनगढ़ में

विश्व हिन्दु परिषद एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में 13 अप्रैल को आयोजित रामनवमी महोत्सव पर भगवान राम की शोभायात्रा के आयोजन को लेकर आवश्यक बैठक स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर में जिलाध्यक्ष महावीर महर्षि की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में आगामी 13 अपै्रल को रामनवमी पर भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा का आयोजन सायं 4 बजे अशोक स्तम्भ के पास स्थित तापडिय़ा मंदिर से किया जाना सुनिश्चित किया गया। शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में प्रखण्ड अध्यक्ष रामकिशन माटोलिया, गिरधारी चोटिया, अनिल उपाध्याय, लालचन्द तंवर, सुरेन्द्र सेवदा, कुलदीप जोशी, गौरव आत्रेय, विजय नायक, अतुल मिश्रा, संदीप पारीक, निर्मल पीपलवा सहित कई कार्यकर्ता थे।