Posted inGeneral News

रंगोली बनाकर कोरोना महामारी से बचने का दिया संदेश

जागरूकता अभियान के तहत

फतेहपुर शेखावाटी,[बाबूलाल सैनी] कोरोना महामारी से बचाव हेतु सरकार द्वारा चलाये जा रहे विशेष जागरूकता अभियान के तहत आज रविवार को पंचायत समिति में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बजरंग लाल स्वामी प्रधानाचार्य रा.नेवटीया स्कूल रामबच्चन के सानिध्य में रंगोली बनाकर कोरोना महा​मारी से बचने हेतु बहुत अच्छा संदेश आम लोगो तक पंहुचाने का सहरानीय प्रयास किया जा रहा है। रंगोली पूजा कुमारी व बबिता आगंबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बनाई गई। इस अवसर पर स्वीप प्रभारी धन्नाराम मीणा, मोतीराम महिचा, एमए तवंर, सुरेन्द्र शर्मा स्काउटर, भूपेन्द्र, कृष्ण शास्त्री, पवन कुमार, परमेशवर दयाल, कुलदीप व विशाल कृष्ण आदि लोग उपस्थित थे।