Posted inGeneral News

रंगोली बनाकर दिया कोरोना बचाव व सुरक्षा का संदेश

कोविड जागरूकता अभियान

सीकर, राज्य सरकार के र्निदेशानुसार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज रविवार को शहर के बजरंग कांटा पर रंगोली बनाकर आमजन को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक किया गया। जिले के उपखण्ड, कस्बे, गांवों में भी रंगोली बानकर कोरोना जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रशासनिक सुधार विभाग के सहायक निदेशक राकेश कुमार लाटा ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार के र्निदेशानुसार 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । उन्होंने उपस्थित जनों का आव्हान किया कि अभियान को सफल बनाने के लिए आमजन में चेतना जागृत करने के लिए र्काय करें। उन्होंने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि सावधानी बरत कर इस बीमारी से लड़ा जा सकता है । जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए समाज के हर व्यक्ति का सजग होना जरूरी है। सहायक नोडल अधिकारी एवं सूचना एवं जनसम्र्पक अधिकारी पूरण मल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना से बचाव के लिए जारी तीन दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान र्कायक्रम में रविवार को रंगोली बनाने, 29 जून को मास्क लगाकर हर व्यक्ति की सैल्फी ले और मैं सर्तक हूँ हैश टेग के साथ अपने सोशल मीडिया आकाउण्ट पर अपलोड कराने के लिए सूचना केन्द्र में सेल्फी पोईन्ट बनाया गया है तथा 30 जून को कोरोना से बचाव के लिए शपथ का आयोजन कर जन सहयोग से मास्क वितरण का र्कायक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान नगर परिषद राजस्व अधिकारी महेश योग, सीओ स्काउट बंसत लाटा, पुरूषोत्तम चैजारा, बाबूलाल मीणा, नेहरू युवा केन्द्र समन्वयक तरूण जोशी, जितेन्द्र, नरपत, हाफिज अली यातायात पुलिस के काॢमक, नगर परिषद काॢमक, मीडिया कर्मी, शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।