रंगोली बनाने व दीपक जलाने का लिया संकल्प

भगवा वाहन रैली  को लेकर मिटिंग आयोजित

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] आदर्श विद्या मंदिर दांता में हिंदू नववर्ष पर भगवा रैली निकालने के लिए मिटिंग आयोजित की गई। प्रवीण कुमार शर्मा ने बताया की दांता से दांतारामगढ़ तक विशाल भगवा रैली का आयोजन 29 मार्च 2020 को रखा गया है। नववर्ष की पूर्व संध्या पर सब ने रंगोली बनाने और दीपक जलाने का संकल्प  भी लिया। इस अवसर पर श्याम  स्वामी ,राजेन्द्र  धीराजपुर, श्रवण  बुरडक, प्रवीण शर्मा, दिनेश ठेहट, रामकुमार  बासडी, कैलाश  रावोरिया, बाबूलाल हलदुनिया ,विवेक शर्मा , मनोज नादी ,पवन लावट, अनिल कुमार ,हरिओम भात्रा, त्रिभुवन सिंह फूल चंद ,दिलीप , सुमेर सिंह  आदि लोग मौजूद रहे।