Posted inGeneral News

रानोली में करवाया हाइपोक्लोराइट का छिड़काव

कोरोना वायरस की रोकथाम के चलते

रानोली,[राजेश कुमावत] जिले के रानोली कस्बे में आज शनिवार को कोरोना वायरस की रोकथाम के चलते आदर्श ग्राम पंचायत रानोली के सरपंच ने पंचायत स्तर पर सभी वार्डो में कोरोना वाइरस से बचाव की दवा सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवाया गया। सरपंच ओंकार मल सैनी ने बताया रानोली, बानियों की ढाणी सहित अन्य घरों के प्रमुख मार्गो पर सेनेटाइजर किया गया और लोगों को जागरूक किया गया। वहीं सरपंच ने अपील की अगर परिवार में कोई व्यक्ति किसी जरुरी काम से बहार से आये तो घर पर हाथ धोकर ही अंदर जाने दे। वहीं वार्डपंच सुनिल कुमावत ने बताया अफवाहों से बचें और प्रसाशन का सहयोग करें तथा बचाव ही उपाय है। इस तरह से लोगों को समझाते हुए पूरे गांव में सेनेटाइजर का छिड़काव किया। गांव के रामगोपाल सैनी, जाकिर तैली सहित अनेक लोगो का सहयोग रहा। वहीं जो गाँव मे बहार महाराष्ट्र, दुबई अन्य कई से भी आये तो डाक्टरों, ग्राम विकास अधिकारी एंव रानोली पुलिस को भी सूचना जरूर दें।