Posted inGeneral News

रानोली, शिश्यूँ, पलसाना, लढ़ना में हुआ डिड्डी दल का प्रकोप

किसानों की परेशानी भी बढ़ती नजर आ रही है

रानोली(राजेश कुमावत) जिले के रानोली के निकटवर्ती त्रिलोकपुरा, शिश्यूँ, लढा़ना,पलसाना क्षेत्र डिड्डी दल से प्रभावित हुए इधर डिड्डी दल को देखकर किसानों की परेशानी भी बढ़ती नजर आई। क्षेत्र में डिड्डी दल को दिन में खेतों में बैठने व नुकसान करने से रोकने के लिए किसानों ने थाली, पीपा, बाल्टी बजाकर डिड्डी दल को भगाया गया। किसानों का कहना हैं डिड्डी सबसे ज्यादा सब्जियों की खेती को नुकसान पहुंचाती हैं।