Posted inGeneral News

रानोली के बानियों की ढाणी में सेनेटाइजर का छिड़काव

पुलिस की आमजन से अपील है घर से बहार ना निकले हमें कार्यवाही करने पर मजबूर ना करें

रानोली[ राजेश कुमावत] जिले के रानोली कस्बे में कोरोनावाइरस की रोकथाम के चलते प्रधानमंत्री के आह्वान पर पूरा रानोली क्षेत्र बंद हैं। मेडिकल, खाने-पिने के साथ ही जरूरत के सम्मान की दुकानें खुली रही। रानोली आदर्श ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 1 निवासी बानियों की ढाणी वार्ड पंच सुनील कुमावत ने अपने गांव की गलियों को सेनेटाइज कर लोगों को जागरूक करते नजर आए। इस मौके पर दवा का छिड़काव कर साफ सफाई का विशेष ख्याल रखने के लिए आमजन को प्रेरित किया गया।