Posted inGeneral News

राशन वितरण, पौधारोपण एव फल वितरण के कार्यकर्मो का आयोजन किया

नवाब कायम खान की पुण्यतिथि दिवस पर

फतेहपुर शेखावाटी(बाबूलाल सैनी) आज रविवार को नवाब कायम खान के पुण्यतिथि के उपलक्ष पर कस्बे के फतेहपुर सालासर हाईवे पर स्थित होटल रॉयल पैलेस में केटीसी फाउंडेशन की ओर से राशन वितरण, पौधारोपण एव फल वितरण का कार्यक्रम किया गया। जिसके तहत राशन से भरी हुई लगभग 5 गाड़ियां बाड़मेर, अजमेर, रामगढ़, फतेहपुर सहित अन्य स्थानों पर जरूरतमंद लोगों के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान केटीसी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज सदर थाना प्रभारी आलोक पुनिया, डॉ दिलीप कुल्हरी, भाजपा नेता इस्लाम खान, आरएलपी के प्रदेश प्रवक्ता महिपाल महला, युवा जाट नेता विजेंद्र खीचड़, तैयब मेहराब खान, विजेंद्र पाल हुड्डा, मेघराज मारवाड़ी, सतपाल, महेंद्र थालोड, धर्मपाल मील, डॉक्टर मोहम्मद पठान, अभिषेक जोशी, मनीष शर्मा, सुनील बाना, आबिद युसूफ, हेतमसार हसन, महेंद्र, शाहरुख मांडेला सहित अन्य मौजूद रहे।