Posted inGeneral News

रतनगढ़ में भंवरलाल प्रजापत बने अभिभाषक संघ के अध्यक्ष

स्थानीय अभिभाषक संघ के चुनाव बुधवार को निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र चोटिया के सानिध्य में सम्पन्न हुए। जिसमें भंवरलाल प्रजापत को सर्वसम्मति से अध्यक्ष घोषित किया गया। प्रजापत के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर बार संघ के सदस्यों ने पुष्प मालाएं पहनाकर स्वागत किया। प्रजापत ने कहा है कि वे निष्पक्ष रूप से निष्ठा के साथ अपना कार्य करेंगे। इस अवसर पर एडवोकेट कमलकांत शर्मा, रामोतार पारीक, सांवरमल चमडिय़ा, निर्मल भुढ़ाढऱा, देवीसिंह राजपुरोहित, प्रमोद इंदौरिया, जगदीश शर्मा, सतीश मारू व टेकचन्द कटारिया सहित अनेक वकील उपस्थित थे।